पलवल:खेल महाकुंभ में क्रिकेट शामिल, जिला महिला टीम का चयन

पलवल:खेल महाकुंभ में क्रिकेट शामिल, जिला महिला टीम का चयन
WhatsApp Channel Join Now
पलवल:खेल महाकुंभ में क्रिकेट शामिल, जिला महिला टीम का चयन


पलवल, 26 नवंबर (हि.स.)। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने रविवार को बताया कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा इस वर्ष खेल महाकुंभ-2023 में क्रिकेट खेल (लडक़े तथा लड़कियों) को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में रविवार को पलवल जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा सरस्वती महिला महाविद्यालय में जिला स्तर पर लडक़े तथा लड़कियों का ट्रायल लिया गया।

सरस्वती महिला महाविद्यालय के क्रिकेट कोच लक्षमण महलावत ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खेल महाकुंभ में क्रिकेट खेल को भी शामिल किया गया है,यह क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया है।

इसी के आधार पर खेलो महाकुंभ में क्रिकेट को शामिल किया गया है और इसी आधार पर लडक़े व लड़कियों का ट्रायल लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेल की राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 4 दिसंबर से 06 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश सरकार की खेल नीति के तहत खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का मौका मिल रहा है। क्रिकेट खिलाड़ी स्वेता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खेलो महाकुंभ में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया है जिसे लेकर खिलाडिय़ों में जोश व उत्साह भरा हुआ है। सरकार के इस निर्णय से खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि क्रिकेट की महिला टीम के खेलने वाले नेशनल प्लेयर से प्रेरणा ले रहे है।

क्रिकेट खिलाड़ी काजल ने बताया कि क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल दिया है। उनका चयन डिस्ट्रिक्ट टीम में किया गया है। जिसके बाद स्टेट में खेलेगें। उन्होंने बताया कि इंडिया महिला क्रिकेट टीम से काफी कुछ सीखने को मिलता है।

नेशनल प्लेयर मिताली राज सहित अन्य खिलाडिय़ों से प्रेरणा ले रही है। क्रिकेट खिलाड़ी पायल ने बताया कि खेल महाकुंभ में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया है। क्रिकेट को दुनिया भर में नाम है। क्रिकेट टीम में भाग लेकर अपने जिले का नाम रोशन करेगीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story