कैथल: सीवन में शॉर्ट सर्किट से लगी क्रेटा में आग
कैथल, 14 नवंबर (हि.स.)। कस्बा सीवन में मंगलवार सुबह राजपूत धर्मशाला के पास खड़ी एक क्रेटा कार में अचानक आग लग गई। कार से धुआं उठता देख कर कार मालिक यशवीर सिंह मौका पर पहुंचा, लेकिन वह आग बुझाने में नाकाम रहा।
उसने तुरंत फोन पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौका पर पहुंचकर आग बुझा दी, लेकिन तब तक आग जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने के समय कार के आसपास कोई नहीं था। इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं पहुंचा। यशवीर सिंह ने बताया कि कार में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।