गुरुग्राम विवि में कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए बना क्रेच सेंटर

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम विवि में कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए बना क्रेच सेंटर


-कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया सेंटर का उद्घाटन

गुरुग्राम, 5 अगस्त (हि.स.)। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में कार्यरत महिलाओं को अब अपने बच्चों के देखभाल की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसी कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए गुरुग्राम यूनिवर्सिटी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में क्रेच सेंटर खोला गया है।

सोमवार को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने क्रेच सेंटर का उद्धघाटन किया। उन्होंने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्रेच सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेगा। क्रेच सेंटर में सभी छोटे बच्चों की उचित देखभाल के साथ उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसमें उपलब्ध विभिन्न प्रकार के खिलौने, सोने के लिए बेड, कुर्सी, एसी आदि का बच्चे लाभ उठा पाएंगे। यह सब निशुल्क होगा।

इस मौके पर कुलपति ने कहा कि आज के दौर में बच्चों के हिसाब से क्रेच काफी मायने रखता है। इससे महिला कर्मचारियों के कार्यक्षमता के प्रदर्शन को बेहतर करने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेंटर प्रदेश के विद्यालयों और सरकारी विभागों में भी शुरू करने की जरूरत है। वही दूसरी ओर जीयू व सीएसआईआर-निस्पर के संयुक्त तत्वाधान में नवंबर माह में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल कांफ्रेंस का पोस्टर भी लांच किया गया। इस मौके पर प्रो. धर्मेद्र कुमार, डॉ. विजय मेहता, डॉ. राकेश योगी, डॉ. संजीव गुप्ता, समेत विवि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story