सोनीपत: आपसी तालमेल बनाएं विकास योजनाओं को गति दें: डा. मनोज
-डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर्ज बोर्ड जिला प्रशासन की में समाधान मिलेगा
सोनीपत, 22 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बुधवार को डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर्ज बोर्ड की बैठक में अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल बनाएं विकास योजनाओं को गति दें। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा कर समीक्षा की गई। विकास कार्यों व परियोजनाओं को गति देने के लिए प्रशासन-पुलिस व विभागीय अधिकारियों में बेहतरीन तालमेल स्थापित करें। ताकि आम जनमानस को बेहतरीन सेवाएं प्रदान की जा सकें।
जनसंवाद के अंतर्गत आने वाली आम जनमानस की मांगों व समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जनसंवाद पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। सीएम विंडो तथा मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किये जाने वाले विकास कार्यों की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोताही न बरतें। भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन सफल बनाएं।
निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त करवाने के साथ अधिकारियों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए कहा। डीसीपी विजय सिंह ने नशा मुक्ति पर आह्वान किया कि नशा बिक्री की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नशे के व्यापार को जड़ से खत्म किया जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीटीपी नरेश कुमार, सीएमजीजीए जतिन आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।