जींद: तीन ट्रकों से 30 गाय बरामद होने पर तीन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जींद: तीन ट्रकों से 30 गाय बरामद होने पर तीन गिरफ्तार


जींद , 10 सितंबर (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने गौरक्षकों के सहयोग से गांव आसन के निकट तीन ट्रक काबू कर उनमें से 30 गाय तथा 23 बछड़ियाेंं को बरामद किया। ट्रक चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरक्षक गांव ढाठरथ निवासी विनोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन ट्रकों में गाय तथा बछड़ियाें को नेशनल हाइवे 152-डी के माध्यम से गुजरात ले जाया जा रहा है। गौरक्षकों ने जब ट्रकों को रोकने की कोशिश की तो वे उन्हें भगा कर ले गए। बाद में नेशनल हाइवे पर गांव आसन के निकट नाकाबंदी कर ट्रकों को काबू कर लिया। पहले ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें दस गाय तथा दस बछड़ी मिलीं।

चालक की पहचान दीपक कुमार रूप से हुई। दूसरे ट्रक में दस गाय तथा तीन बछड़ी मिलीं। चालक की पहचान रमेश के तौर पर हुई। तीसरे ट्रक से दस गाय तथा दस बछड़ी मिलीं, जिसके चालक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई। क्षमता से अधिक भरा जाने के कारण गोवंश की हालात दयनीय हो चुकी थी। सदर थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत पर तीनों ट्रक चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story