पलवल में 18 साल बाद पकड़ा गया गौतस्कर
पलवल, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले की बहीन थाना पुलिस ने गौकशी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 18 साल से फरार चल रहे एक गोतस्कर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गोकशी, हत्या के प्रयास सहित कुल 16 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता आ रहा आरोपी आखिरकार गिरफ्त में आ गया।
बहीन थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने वर्ष 2007 के एक गोकशी मामले में फरार चल रहे कोट गांव निवासी गफरु को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से गो तस्करी के नेटवर्क का मास्टरमाइंड बना हुआ था और इस अवैध गतिविधि में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गफरु के खिलाफ विभिन्न थानों में गो तस्करी, जानलेवा हमला और अन्य गंभीर धाराओं के तहत कुल 16 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नियमानुसार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि गो तस्करी और गो हत्या में संलिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पलवल पुलिस इन मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और गो तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

