भूपेंद्र हुड्डा की साेनीपत वासियाें से अपील, कोर्ट ने न्याय दिया, अब आपकी बारी

WhatsApp Channel Join Now
भूपेंद्र हुड्डा की साेनीपत वासियाें से अपील, कोर्ट ने न्याय दिया, अब आपकी बारी


भूपेंद्र हुड्डा की साेनीपत वासियाें से अपील, कोर्ट ने न्याय दिया, अब आपकी बारी


-भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ने गन्नौर व सोनीपत में जनसभाएं कर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए मांगे वोट

-सुरेंद्र पंवार और

कुलदीप शर्मा को पड़ने वाला एक-एक वोट हुड्‌डा को मिलेगा आपकी सरकार बनेगी

सोनीपत, 24 सितंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ने मंगलवार को गन्नौर और सोनीपत में 9 जनसभाएं कर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए समर्थन

मांगा। सोनीपत में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार को ईमानदार बताते हुए

कहा कि कोर्ट ने पंवार के पक्ष में न्याय कर दिया है, अब जनता को भी उनके साथ न्याय

करना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि पंवार को दिया गया हर वोट कांग्रेस और हुड्डा को जाएगा,

जिससे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

गन्नौर में हुड्डा ने कहा कि कई जगह भाजपा ने साजिश के तहत

कांग्रेस के वोट काटने के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि

वे इनसे सावधान रहें और ध्यान रखें कि कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। उन्होंने

कांग्रेस उम्मीदवार पंडित कुलदीप शर्मा को भारी मतों से जिताने का आग्रह किया।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने सोनीपत को शिक्षा और उद्योग

हब के रूप में विकसित किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने जिले को पीछे धकेल दिया। उन्होंने

याद दिलाया कि गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी का शिलान्यास

कांग्रेस ने 2014 में किया था, लेकिन भाजपा इसे अब तक पूरा नहीं कर पाई। इसके अलावा,

रेल कोच फैक्ट्री भी कांग्रेस के समय मंजूर हुई थी, जिसे भाजपा ने रद्द करवा दिया।

हुड्डा ने सोनीपत में कांग्रेस के शासनकाल में शुरू किए गए

कई बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, महिला विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज

और अन्य संस्थानों का उल्लेख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 10 साल में विकास

का कोई काम नहीं किया और जनता से केवल वोट लेकर सौतेला बर्ताव किया। भूपेंद्र सिंह

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 2 लाख पक्की नौकरियां, 6 हजार रुपये की वृद्धावस्था

पेंशन, मुफ्त 300 यूनिट बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और ओल्ड पेंशन स्कीम लागू

की जाएगी। सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने भी कुलदीप शर्मा और सुरेंद्र पंवार को वोट

देने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story