हिसार में सैर कर रहे दंपति के साथ मारपीट
महिला के साथ छेड़छाड़ कर गले से सोने की चेन छीन ले गए बदमाश
हिसार, 6 नवंबर (हि.स.)। हांसी की रुप नगर कालोनी में खाना खाकर सैर के लिए निकले एक दंपति के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने इस दौरान महिला के साथ भी छेड़छाड़ की और उसके गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए।
पीड़ित महिला द्वारा डायल 112 पर फोन किए जाने के बाद डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच घायल दंपति को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच घायल रुपनगर कालोनी निवासी नीरज महता के बयान पर चार को नामजद व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नीरज ने बताया कि रविवार रात को खाना खाने के बाद करीब साढ़े दस बजे अपनी पत्नी ज्योति के साथ बरवाला रोड स्थित निरंकारी भवन रोड़ पर घूमने के लिए निकला था और हम सड़क पर घूम ही रहे थे कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार प्रिंस दत्त, गौरव सोनी, गौरव, चीकू, यश व उनके साथ दो अन्य लड़कों ने उनका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
युवकों द्वारा की जा रही मारपीट से मेरी पत्नी ने मुझे बचाने का प्रयास किया तो एक युवक ने उसे धक्का दे और दूसरे युवक गंदी गंदी गालियां देते हुए उसके बाल पकड़ कर पीछे खींच लिया और एक युवक ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके गले से सोने की चेन छीन ली। नीरज ने बताया कि युवकों द्वारा की गई मारपीट के दौरान उसका एक दांत टूट गया और शरीर पर भी काफी चोटें आई है।
मारपीट के दौरान उसकी पत्नी ज्योति महता द्वारा शोर मचाए जाने पर सभी बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। नीरज का कहना था कि उसकी ना तो किसी के साथ किसी प्रकार की दुश्मनी है और ना ही उसका किसी प्रकार का लेन-देन है। उन्होंने बताया कि वह रोजाना रात को खाना खाने के बाद घूमते हैं लेकिन कल रात अचानक बदमाशों ने उस पर हमला क्यों कर दिया उसे खुद समझ नहीं आया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।