हिसार : दो गाड़ियों की भिड़ंत में दंपति की मौत, बच्चे घायल
हादसे के बाद चिल्लाते रहे महिला व बच्चे, किसी ने नहीं की मदद
लगभग एक घंटे मशक्कत करके पुलिस ने निकाले शव
हिसार, 19 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर सिरसा रोड पर रविवार को दो गाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत में पति, पत्नी की मौत हो गई, जबकि बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। एक गाड़ी में पूरा परिवार था। हादसे के बाद दूसरा कार चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को नागरिक अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी को काटकर शव बाहर निकाले। पुलिस मरने वालों की पहचान करने में जुटी है। गाड़ी में एक आधार कार्ड मिला है और गाड़ी में कागजात मिले हैं जिस में मंजीत लिखा है और झज्जर का पता है। बताया जा रहा है कि यह परिवार झज्जर के गांव दुबलधन का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार नेशनल हाईवे 9 पर तेज रफ्तार से आ रही थी। इसी दौरान एक रांग साइड से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी पलटी मारकर दूसरी तरफ गिर गई। दूसरी कार में एक व्यक्ति सवार था जो बच गया और वह मौका पाकर भाग गया। पुलिस ने दूसरी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
हादसा होने के बाद बच्चे और मां मदद के लिए पुकारते रहे मगर किसी ने गाड़ी रोककर मदद नहीं की। अधिक खून बहने के बाद महिला ने बच्चों के सामने ही दम तोड़ दिया। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने लगभग एक घंटे मशक्कत करके शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। इस दौरान राहगीरों ने बच्चों को अस्पताल में ले जाने के लिए दूसरी गाड़ियां रूकवाने की कोशिश की मगर किसी ने मदद नहीं की। इसके बाद थोड़ी देर में एंबुलेंस पहुंची और शव को बाहर निकालने का प्रयास किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।