सोनीपत: भाजपा के राज में देश की सीमाएं सुरक्षित : देेवेंद्र कौशिक

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भाजपा के राज में देश की सीमाएं सुरक्षित : देेवेंद्र कौशिक


सोनीपत: भाजपा के राज में देश की सीमाएं सुरक्षित : देेवेंद्र कौशिक


सोनीपत, 23 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के गन्नौर उम्मीदवार देवेंद्र कौशिक ने

कहा कि देश की सीमाएं भाजपा के राज में सुरक्षित हैं। नौकरी सबसे ज्यादा भाजपा ने दी

हैं। इमानदार भाजपा का चयन करना है। कुराड के लोगेां ने दो सिक्कों से तोला तो इसके साथ लड्‌डुओं

से देवेंद्र कौशिक को तौला कुराड के बाद कामी, भूर्री, सोनीपत बार, राजपुर, भोगीपुर,

ललहेड़ी कलां, ललहेड़ी खुर्द, देवडू में जनसंपर्क किया। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

कमल के फूल पर बटन दबार कर जीत का आशीर्वाद मांगा।

कौशिक ने कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास की भावना से

हरियाणा में समान रूप से विकास करते हुए भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। भाजपा

सरकार ने युवाओं को उनकी योगयता के आधार पर नौकरी देते हुए पर्ची-खर्ची के खेल को बंद

किया, जिसका प्रदेश के युवाओं ने दिल खोलकर स्वागत किया। किंतु कांग्रेस प्रदेश में

फिर से पर्ची-खर्ची के भ्रष्ट खेल को शुरू करना चाहती है। इसका उदाहरण कांग्रेस के

प्रत्याशियों के भाषणों में मिल रहा है। इनके साथ पूर्व विधायक निर्मल चौधरी ने कहा

कि कुछ लोगांे झूठे प्रोपगंडे कर रहे हैं कि उनको धमिकयां मिल रही हैं वह सहानुभूति

चाहते हैं। आजाद नेहरा ने कहा कि भाजपा पाटी्र पूरे विश्व मे सबसे बड़ी पार्टी है। संगठन

सबसे बड़ा है यहां परिवार वाद नहीं योग्यता को प्राथमिकता है। निशंात छौक्कर ने मंच

का संचालन किया और लोगों ने ढोल बजाकर काफिले के साथ अपने चहेते उम्मीदवार को लेकर

पुष्प वर्षा की। देवंेद्र कौशिक ने सभी आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story