हिसार: मतगणना पर्यवेक्षकों के लिए नियुक्त किए लाइजनिंग अधिकारी
महावीर स्टेडियम व पंचायत भवन में चार जून को होगी मतगणना
हिसार, 31 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप दहिया ने लोकसभा आम चुनाव में मतगणना पर्यवेक्षकों के लिए लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किए हैं।
उन्होंने शुक्रवार को बताया कि मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी तथा व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य को लेकर नारनौंद, हांसी, हिसार विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्रों के लिए पर्यवेक्षक गोपाल चंद के लिए आबकारी एवं कराधान अधिकारी रामेश्वर दहिया को, आदमपुर एवं उकलाना विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्रों के लिए पर्यवेक्षक मिगे कामकी के लिए आबकारी एवं कराधान अधिकारी नरेश चौधरी तथा बरवाला व नलवा विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्रों के पर्यवेक्षक अनुराग कौशल सिंह के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़) डिवीजन-3 के एसडीओ दलबीर सिंह को लाइजनिंग अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।