मतगणना ड्यूटी स्टाफ की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न, 30 मई को होगी ट्रेनिंग
नेहरू कॉलेज झज्जर में होगी झज्जर जिला की मतगणना
झज्जर, 28 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र के झज्जर जिला की मतगणना को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। मंगलवार को जिले के सभी एआरओ व अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में मतगणना में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों की प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ। नियमानुसार रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा करवाते हुए लिस्ट को लॉक कर दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 4 जून को मतगणना का कार्य संपन्न होगा। मतगणना के लिए जिन अधिकारियों को ड्यूटी लगाई गई है उनका चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया है। अभी दो रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया और होंगी। पहली रेंडमाइजेशन पूल के अनुसार हुई है व दूसरी विधानसभा के अनुसार होगी व आखिरी रेंडमाइजेशन टेबल के अनुसार की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा अनुसार 15 टेबल लगाई जाएंगी। सुबह ठीक आठ बजे मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा।
30 मई को होगा प्रशिक्षण
मतगणना के कार्य के लिए जिन अधिकारियों को ड्यूटी लगाई गई है उनकी 30 मई को ट्रेनिंग करवाई जाएगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे व विस्तार पूर्वक अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया सुगम तरीके से संपन्न करवाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।