झज्जर में होगी चार हलकों के पांच लाख से अधिक वोटों की गिनती
झज्जर, 3 जून (हि.स.)। रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला झज्जर के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रक्रिया मंगलवार को नेहरू कॉलेज झज्जर में सुबह 8 बजे आरंभ होगी। यहां जिले के पांच लाख से अधिक मतों की गिनती की जाएगी।
मतगणना के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक गिरीश चंद्रा सिंह व पवन कुमार शर्मा और जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को राजकीय पीजी नेहरू कालेज का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र अनुसार बनाए गए मतगणना केन्द्रों में बारीकी से सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
इस बीच कालेज के सभागार में मतगणना कर्मियों की रिहर्सल आयोजित की गई, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही मतगणना को लेकर दूसरा रेंडमाइजेशन भी किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मतगणना के लिए लगाई गई टेबलों पर ड्यूटी पर कार्यरत सभी कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें। इस कार्य में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल यूनिट में उम्मीदवार वाईज वोटों की गिनती का डाटा भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर भी पूरी तरह चैक करके ही अपलोड करें।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।