पलवल के पार्षदों ने कर्मचारियों के साथ की अभद्रता, दी जातिसूचक गालियां 

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 4 फ़रवरी (हि.स.)। नगर परिषद पलवल में ट्रैक्टरों की डिलिवरी को लेकर हुए विवाद में दो पार्षदों ने सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर जातिसूचक गालियां दी। मामले में कैंप थाना पुलिस ने पालिका अभियंता की शिकायत पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। घटना उस समय हुई, जब नगर परिषद के लिपिक जितेंद्र भाटी को सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी से ट्रैक्टरों की डिलिवरी लेने भेजा गया।

अभियंता विनोद गुप्ता ने कागजात पूरे न होने के कारण डिलिवरी लेने से मना कर दिया। इस दौरान वार्ड नंबर तीन के पार्षद दीपचंद और वार्ड 29 के पार्षद अनिल नागर समेत कई पार्षद वहां पहुंच गए। पार्षदों ने कर्मचारियों पर ट्रैक्टरों की डिलिवरी लेने का दबाव बनाया। जब कर्मचारियों ने इनकार किया तो दोनों पार्षदों ने सफाई दरोगा सत्यनारायण और जेसीबी ड्राइवर टेकचंद शर्मा के साथ दुर्व्यवहार किया। सफाई दरोगा को जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं पार्षद बिना चाबी के ही ट्रैक्टरों को चालू कर नगर परिषद कार्यालय ले गए। पुलिस ने नगर परिषद के पालिका अभियंता विनोद गुप्ता की शिकायत पर दोनों पार्षदों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story