हिसार : नगर निगम उपलब्ध करवाएगा पिंक व ब्लू मोबाइल शौचालय की सुविधा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नगर निगम उपलब्ध करवाएगा पिंक व ब्लू मोबाइल शौचालय की सुविधा


हिसार : नगर निगम उपलब्ध करवाएगा पिंक व ब्लू मोबाइल शौचालय की सुविधा


हिसार, 26 अप्रैल (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में स्वच्छता के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी के तहत निगम महत्वपूर्ण निर्णय के तहत अब पिंक व ब्लू मोबाइल शौचालय की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध करवाएगी।

यह बात नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने बुधवार को अपने कार्यालय में हुई बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुुए कही। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने महिलाओं और पुरूषों के लिए विशेष मोबाइल शौचालय का मॉडल तैयार कर, सभी निगमों और परिषदों को भेजा था। यह मोॅडल मेयर गौतम सरदाना को पसंद आया था। निकाय मंत्री द्वारा भेजे गए मॉडल के आधार पर अब नगर निगम प्रशासन पांच गुलाबी मोबाइल शौचायल महिलाओं के लिये बनवाने जा रहा है, जिसकी लागत 44 लाख रूपये है। इसके अतिरिक्त पुरूषों के लिए पांच नीले मोबाइल शौचायल 32 लाख 50 हजार रूपये की लागत से तैयार होंगे।

दहिया ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में मोबाइल शौचालयों की विशेष सुविधा विभिन्न कार्यक्रमों के लिए,शहरवासियों को सस्ती दरों पर प्रदान की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

Share this story