गुरुग्राम शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जुटी नगर निगम टीमें

गुरुग्राम शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जुटी नगर निगम टीमें
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जुटी नगर निगम टीमें


-स्वच्छता सैनिक अलग-अलग क्षेत्रों में शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेदारियों का कर रहे निर्वहन

गुरुग्राम, 9 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष में नए संकल्प के साथ नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता सैनिक शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।

स्वच्छता सैनिक मुख्य सडक़ों, बाजार क्षेत्रों, खाली प्लाटों, ग्रीन बैल्ट सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बना रहे हैं। नगर निगम द्वारा सडक़ों की सफाई करने के साथ ही कूड़ा-कचरा व पॉलीथीन, सीएंडडी वेस्ट तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट का भी उठान सुनिश्चित किया जा रहा है। शहर में जितने भी कचरा संवेदनशील स्थान हैं, वहां पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े किए गए हैं, ताकि जमीन पर कचरा ना फैले। इन स्थानों पर नगर निगम द्वारा कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। ये कर्मचारी इधर-उधर फैले कचरे को ट्रॉली में डालना सुनिश्चित कर रहे हैं। विभिन्न खत्तों की नियमित सफाई तथा कचरा उठान सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही सभी संयुक्त आयुक्त भी अपने-अपने जोन में मौके पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवा रहे हैं।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने गुरुग्राम के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ध्यान रखें। गलियों, सार्वजनिक स्थानों, खाली प्लाटों, सडक़ों व ग्रीन बैल्ट क्षेत्रों में कचरा फेंकें। साथ ही अगर कोई व्यक्ति कचरा फेंकता है, तो उसे रोकें। हम सभी के संयुक्त प्रयासों से ही गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि नागरिक केवल कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारी को ही कचरा सौंपें। अगर कभी कर्मचारी नहीं आता है, तो आसपास खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ही कचरा डालें। इस प्रकार हम स्वच्छता को अपनी आदत में डालें तथा मेरा शहर-मेरी जिम्मेदारी की भावना के साथ स्वच्छता में अपना योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story