गुरुग्राम नगर निगम ने 17 एक्सपर्ट्स को हटाया

WhatsApp Channel Join Now

गुरुग्राम, 7 जून (हि.स.)। गुरुग्राम नगर निगम ने अपने विभिन्न विभागों में कार्यरत 17 एक्सपर्ट्स की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। बताया जा रहा है कि इस निर्णय से नगर निगम पर हर वर्ष पड़ने वाला लगभग 1.2 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ कम हो जाएगा।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिए हैं। इन एक्सपर्ट्स को नगर निगम की विभिन्न शाखाओं में अस्थायी आधार पर नियुक्त किया गया था, लेकिन अब निगमायुक्त ने इनके सेवा विस्तार को मंजूरी नहीं दी। दहिया ने कहा कि नगर निगम को अधिक कार्यकुशल और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए यह निर्णय जरूरी था। भविष्य में आवश्यकता के अनुसार विशेषज्ञों की नियुक्ति पर पुनर्विचार किया जा सकता है। इस निर्णय को निगम प्रशासन द्वारा लागत में कटौती और पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story