फरीदाबाद में निगम मेयर ने बांटे 90 हजार पौधे

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में निगम मेयर ने बांटे 90 हजार पौधे


फरीदाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम की पर्यावरण संरक्षण मुहिम को आगे बढ़ाते हुए फरीदाबाद नगर निगम मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने ग्रेटर फरीदाबाद के अमौलिक हाइट्स सेक्टर-88 में शनिवार काे 90 हजार फूलों वाले पौधों का वितरण किया। मेयर ने इस दौरान लोगों से प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग को पूरी तरह बंद करने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील भी की।

मेयर ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि निगम द्वारा 17 करोड़ फूलों के पौधे तैयार किए गए हैं, जिन्हें शहरवासियों को निशुल्क वितरित किया जा रहा है, ताकि हर घर और हर पार्क में हरियाली बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि इन छोटे फूलों वाले पौधों को घरों के अंदर गमलों में आसानी से लगाया जा सकता है। इसके अलावा इन्हें मुख्य सड़कों, रोड डिवाइडरों और सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाया जाएगा, जिससे शहर को और आकर्षक व सुंदर बनाया जा सके। शहरवासियों ने पौध वितरण कार्यक्रम का स्वागत करते हुए पौधों की नियमित देखभाल का आश्वासन दिया। मेयर ने कहा कि यदि शहर का प्रत्येक नागरिक अपने घर में एक पौधा भी लगाकर उसकी देखरेख करे, तो फरीदाबाद हरियाली और स्वच्छता के मामले में मिसाल बन सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story