फरीदाबाद : निगम ने चलाया अभियान, राजनीतिक नारों को मिटाया

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : निगम ने चलाया अभियान, राजनीतिक नारों को मिटाया


फरीदाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के चलते फरीदाबाद में चुनाव आयोग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। प्रशासन ने फरीदाबाद के कई इलाकों से न केवल सड़कों पर लगे पोस्टरों को हटा दिया, बल्कि अब दीवारों पर किए गए चुनावी प्रचार की पेंटिंग को भी सफेदी से पोता जा रहा है।

फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को नगर निगम की टीम ने विभिन्न स्थानों पर दीवारों पर किए गए राजनीतिक नेताओं के चुनाव प्रचार की पेंटिंग को रंग पोत कर ढक दिया। नगर निगम के कर्मचारी जोगिंद्र ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश की पालना के लिए आज दीवारों पर सफेदी की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बिना परमिशन के कहीं भी पोस्टर, होर्डिग, बैनर आदि नहीं लगाई जा सकते। इसी के तहत अवैध रूप से लगाए गए पोस्टर, बैनर और राजनीतिक नेताओं से जुड़ी पेंटिंग को मिटाया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उनके चालान भी किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story