पलवल: सहकारिता मंत्री ने किया सहकारी चीनी मिल पलवल के पिराई सत्र 2023-24 का शुुभारंभ

पलवल: सहकारिता मंत्री ने किया सहकारी चीनी मिल पलवल के पिराई सत्र 2023-24 का शुुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: सहकारिता मंत्री ने किया सहकारी चीनी मिल पलवल के पिराई सत्र 2023-24 का शुुभारंभ


पलवल, 15 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग मंत्री, डॉ. बनवारी लाल ने बुधवार को दी पलवल सहकारी चीनी मिल के 40वें गन्ना पिराई सत्र 2023-24 का बटन दबाकर व मिल के डोंगा की चेन में गन्ना डालकर मिल का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि हरियाणा के सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग मंत्री, हरियाणा डॉ. बनवारी लाल ने चीनी मिल परिसर में पिराई सत्र के शुभ अवसर पर किये गये हवन यज्ञ में आहूति डालकर पूजा-अर्चना की।

उन्होंने मिल प्रबंधन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन बडा ही शुभ है क्योंकि आज मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि मिल द्वारा प्रत्येक किसान का गन्ना पारदर्शिता व ऑन लाईन पर्ची के माध्यम से खरीदा जायेगा और उन्होंने कहा कि मुझे आज आप सबके बीच आकर अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है समय पर पिराई सत्र का शुभारंभ हो रहा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि शुगर मिल द्वारा गन्ने की बोडिंग 38.00 लाख क्विंटल गन्ने की हुई है जिसमें से मिल को लगभग 32.00 लाख क्विंटल गन्ना पिराई के लिये मिलने की संभावना है। हरियाणा की शुगर मिलों को घाटे से बाहर निकालने के लिये बायोगैस, एथॉनोल प्लांट व को-जेनरेशन प्लांट लगाये जा रहे हैं। सहकारिता मंत्री ने मिल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

उन्होंने कहा कि अटल कैंटीन योजना के तहत किसान भाईयों को 10 रूपये में भोजन की व्यवस्था की गई है व किसानों को यार्ड में रहने के लिए गेस्ट हाऊस की सुविधा, किसानों के लिए पीने के पानी व सुलभ शौचालय की सुविधा उपलब्ध है, किसानों के विश्रामगृह में एलईडी/टीवी की सुविधा, किसानों को गन्ने के कीडे तथा बीमारियों को रोकने के लिए 10 प्रतिशत अनुदान पर दवाईयों का वितरण किया जाता है। सहकारिता मंत्री ने पिराई सत्र 2023-24 के शुभारंभ अवसर पर मिल गेट पर प्रथम ट्रैक्टर से गन्ना लाने वाले किसान गांव दीघोट निवासी वीरेंद्र को शॉल व शगुन देकर सम्मानित किया तथा इसी कडी में दूसरे नंबर पर ट्रक चालक रामवीर जोकि लिखी सेंटर से गन्ना लेकर मिल पहुंचा था। उन्हें भी सहकारिता मंत्री जी ने शॉल व शगुन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीन डागर व जिलाध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया ने भी विचार व्यक्त किए और सभी गन्ना किसानों को पिराई सत्र की शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story