कैथल: सहकारी समिति का इंस्पेक्टर एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कैथल: सहकारी समिति का इंस्पेक्टर एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सहकारी समिति का इंस्पेक्टर एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


कैथल, 1 दिसंबर (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो कैथल की टीम ने गुरुवार देर रात कलायत खंड में कार्यरत सहकारी समिति के इंस्पेक्टर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार इंस्पेक्टर ने तितरम पैक्स के प्रबंधक अमृत लाल से उसके पक्ष में ऑडिट रिपोर्ट बनाने के लिए इस रकम की मांग की थी। ये शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के प्रभारी सूबे सिंह की अगुवाई में आरोपी को 152-डी पर सेगा तितरम मोड़ से गिरफ्तार किया।

एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रभारी इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि प्रबंधक अमृत लाल की ओर से शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम का गठन किया गया था। टीम में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इसके बाद गुरुवार की रात वह 8:30 बजे शिकायतकर्ता प्रबंधक की ओर से आरोपी इंस्पेक्टर रोशनलाल को एक लाख रुपये रिश्वत की राशि दी गई।

जैसे ही वह रिश्वत की राशि लेकर बाइक से आगे बढ़ा तो पहले से तैनात टीम ने उसे सेगा तितरम मोड़ पर काबू कर लिया। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से रिश्वत की एक लाख की राशि बरामद हुई। फिर उसे गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जांच करवाई गई। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story