फतेहाबाद: बार चुनाव से एक दिन पहले कोर्ट में नए चेंबरों के उद्घाटन पर विवाद
फतेहाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के शुक्रवार को होने वाले चुनाव से एक दिन पहले ही फतेहाबाद में न्यायिक परिसर में बने वकीलों के नए चेंबरों के उद्घाटन पर गुरुवार को विवाद खड़ा हो गया। उद्घाटन से पहले कुछ वकीलों ने बार एसोसिएशन के चेंबरों की गैलरी में धरना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बार प्रधान व सचिव धक्काशाही से बिना कंपलीट चेंबरों का उद्घाटन करवा रहे हैं।
धरना दे रहे वकीलों ने कहा कि शुक्रवार को बार एसोसिएशन के चुनाव होने हैं और यहां आचार संहिता लागू है। ऐसे में वह उद्घाटन कैसे कर सकते हैं। बाद में सीनियर एडवोकेट्स ने ही चेंबरों का उद्घाटन कर डाला। हालांकि, उद्घाटन पर फतेहाबाद के बीजेपी विधायक दुड़ाराम ने भी शिरकत करनी थी, लेकिन वह यहां नहीं पहुंचे। धरने पर बैठे वकील सूबे सिंह मारोठिया ने बताया कि बार में वकीलों के लिए चेंबर बनाए गए हैं। यहां काफी धांधली हुई। न अभी तक पानी की व्यवस्था है, न बिजली कनेक्शन हुए, न ही आरओ लगाए गए।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को चुनाव है और आचार संहिता लागू है। वर्तमान प्रधान अपनी मनमर्जी चलाकर गुरुवार को उद्घाटन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले काम होने चाहिएं, इलेक्शन के बाद जो मर्जी करवाएं, लेकिन इससे पहले यह उद्घाटन नहीं होने चाहिए। हालांकि, उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक दुड़ाराम को बुलाया गया था, लेकिन उनके न आने पर सीनियर एडवोकेटस संत कुमार, प्रवीण जिंदल, आत्मा राम डेलू, बार प्रधान नरेश सोनी, उपप्रधान नवीन नारंग, सचिव समीर सिहाग, वित्त सचिव लवप्रीत मेहता, सह सचिव चंद्र रॉयल सहित अनेक वकीलों की मौजूदगी में इन चेंबरों का उद्घाटन कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।