झज्जर : मूंछ की लड़ाई से बना पड़ोसियों के बीच लंबा विवाद
झज्जर, 4 नवंबर (हि.स.)। मामूली सी बात पड़ोसियों के बीच लंबे विवाद की वजह बन गई। मामला स्थानीय अदालतों से होता हुआ हाईकोर्ट तक जा पहुंचा। हाईकोर्ट के आदेश पर ही मंगलवार को एक परिवार के मकान का गली के बाहर निकला हुआ छज्जा पुलिस पहरे में गिरा दिया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई इस पूरी कार्यवाहीं की विडियोग्राफी कराई गई और छज्जा गिराने के दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया ताकि किसी प्रकार से कोई विवाद उत्पन्न हो जाए।
मामला झज्जर शहर में तीन मूर्ति मंदिर के पास वाली कॉलोनी का है। पीड़ित परिवार की मानें तो कुछ साल पहले उनका किसी बात पर उनके पड़ौसी वेदप्रकाश से विवाद हुआ था। उसी विवाद के दौरान उन्हें दूसरे पक्ष द्वारा गाली-गलौच की गई और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उनका मकान गिराने की धमकी दी थी। मामला यहां एसडीएम कोर्ट में भी चला। लेकिन वहां दूसरे पक्ष ने अधिकारियों से मिली भगत कर एकतरफा फैसला अपने पक्ष में करा लिया। मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। उस पर पीड़ित परिवार द्वारा स्टे लेने का प्रयास भी किया जा रहा है। पीड़ित परिवार की सुमित्रा देवी ने बताया कि स्टे लेने से पहले ही उनके मकान के छज्जे को आपसी मिलीभगत के चलते गिराने की कार्यवाहीं की गई है। उधर इस मामले में मौके पर छज्जा गिराने की कार्यवाहीं के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए लोग संपर्क विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर ही छज्जा गिराने की यह कार्रवाई की गई है। किस व्यक्ति का किस से विवाद है उन्हें इस बात से कोई लेना-देना नहीं है। वह तो केवल हाईकोर्ट के आदेश की अनुपालना के लिए ही यहां पर पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

