कैथल में धोखे से व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदला, एक काबू, दूसरा फरार
एटीएम से पैसे निकलवाने गए व्यक्ति के साथ हुई वारदात
कैथल, 24 अक्टूबर ( हि.स.)। दो बदमाशों ने मिलकर एटीएम से पैसे निकलवाने गए एक व्यक्ति का कार्ड बदल लिया। उसे जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उसने दो में से एक युवक को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरा आरोपी मौके से एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गया।
राजौंद निवासी बलजीत सिंह की शिकायत पर रेवर थाना गढ़ी जींद निवासी अजय और बवानी खेड़ा निवासी रवि के विरुद्ध राजौंद थाना में केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है। बलजीत ने शिकायत में बताया कि वह खेती का काम करता है और उसका गांव के एचडीएफसी बैंक में खाता है। 23 अक्टूबर को राजौंद स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से दस हजार रुपये निकलवाने के लिए गया था। वहां तीन युवक लाइन में खड़े थे। उनमें से पहला युवक पैसे लेने के बाद चला गया था। दोनों युवक बोले कि आप पहले पैसे निकाल लो।
वह पैसे निकालने लगा तो दोनों युवकों ने अचानक से उसका कार्ड निकाल लिया और बोले कि ऐसे पैसे नहीं निकाले जाते। तभी युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड दे दिया। उसे शक हो गया कि उसका कार्ड बदल चुका है। वह युवकों को पकड़ने लगा तो वे दोनों वहां से भागने लगे। उसने एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा एटीएम कार्ड लेकर बाइक से भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अजय और फरार हुए युवक का नाम रवि बताया। जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि अजय नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे भी काबू कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।