फतेहाबाद: वृक्षों की नीलामी स्थगित होने से खफा ठेकेदारों व आरा संचालकों ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: वृक्षों की नीलामी स्थगित होने से खफा ठेकेदारों व आरा संचालकों ने किया प्रदर्शन


फतेहाबाद, 26 मई (हि.स.)। जिले के गांव दहमान में शुक्रवार को होने वाली पेड़ों की नीलामी को स्थगित कर दिया गया। जैसे ही बोली देने आए ठेकेदारों व आरा संचालकों को नीलामी रद्द होने का पता चला तो उनमें रोष फैल गया और उन्होंने भूना के बीडीपीओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार तीन बार नीलामी की घोषणा सार्वजनिक करने के बाद एन वक्त पर रद्द कर दी जाती है। ऐसे में पेड़ों को खरीदने के लिए आए दूर-दूर से आए ठेकेदारों एवं आरा मशीन संचालकों को काफी आर्थिक व मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ रही है। पेड़ों की बोली देने आए रतिया के मुकेश कुमार, रतनलाल, कैथल के संजय कुमार, रामनिवास, राजेश कुमार, नरवाना के भूप सिंह, भीम सिंह चंडीगढ़, कृष्ण पूनिया, धर्मपाल सिंह, सुरेश कुमार पानीपत, बलजीत सिंह आदि ने बीडीपीओ के नाम दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत दहमान में पूर्व में दो बार पेड़ों की नीलामी कैंसल की जा चुकी थी। 26 मई को प्रात: 11 बजे प्रस्तावित पेड़ों की नीलामी को भी ऐन मौके पर रद्द कर देने की सूचना दी गई।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ग्राम पंचायत पेड़ों की नीलामी को गुपचुप तरीके से करना का प्रयास कर रही है, इसलिए बार-बार निर्धारित बोली को रद्द किया जा रहा है। इस बारे ग्राम पंचायत दहमान की सरपंच गीता देवी ने बताया कि पेड़ों की नीलामी से पहले उनके बच्चे का इलाज कराना जरूरी था। वह हिसार में बेटे के इलाज के लिए गए हुए थे और पेड़ों की बोली को भी रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पेड़ों की बोली सार्वजनिक रूप से होगी। अगर गुपचुप तरीके से बोली करनी होती तो प्रचार-प्रसार करने की क्या जरूरत थी। सरपंच ने कहा कि बोली को लेकर जल्द ही अधिकारियों से विचार-विमर्श करके आगे की तारीख निर्धारित की जाएगी। समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी रामपाल मलिक ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत दहमान में पेड़ों की नीलामी की जानी प्रस्तावित थी, मगर अधिकारी को जरूरी काम होने के कारण बोली को रद्द किया गया था। शुक्रवार को सरपंच के बेटे की तबीयत खराब होने के कारण बोली को स्थगित करना पड़ा। ठेकेदारों व आरा मशीन संचालकों ने ज्ञापन दिया है जिसकी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story