हिसार: सूर्य नगर पुल व अंडरब्रिज निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही जारी : संजीव भोजराज

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सूर्य नगर पुल व अंडरब्रिज निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही जारी : संजीव भोजराज


हिसार, 5 अगस्त (हि.स.)। सूर्यनगर पुल ओवरब्रिज एवं अंडरब्रिज निर्माण धांधली के विरोध में सामाजिक संस्था मदद का सांकेतिक धरना हर सप्ताह जारी है। संस्था का आरोप है कि काम में ठेकेदार की लापरवाही जारी है।

संस्था अध्यक्ष संजीव भोजराज ने सोमवार को बताया कि धरने के दौरान जब सूर्य नगर वासी एवं अन्य लोग बैठे थे। देखा कि जो सूर्य नगर अंडरब्रिज के नीचे ठेकेदार द्वारा शैटरिंग लगाई गई है, उसके नीचे से दोपरिया वाहनों को गुजारा जा रहा है। उसमें एक शैटरिंग नीचे गिर गई। यह शैटरिंग जो किसी भी वक्त गिर सकती है और हादसा हो उसका है। इसके बावजूद इसको खोल दिया गया है। ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य रहा है, क्योंकि उसे न तो प्रशासन का खौफ है और न ही सरकार का। यही कारण है कि पहले तो इस पुल व अंडरब्रिज के सर्वे में गड़बड़ी हुई है और पिछले 6 वर्षों से ठेकेदार अपने ढंग से लापरवाही से इस पुल व अंडरब्रिज का निर्माण करवा रहा है।

स्थानीय विधायक को तो हाल ऐसा हो गया है कि अब हिसारवासियों को पता ही नहीं है कि उनका कोई विधायक है भी या नहीं और प्रशासन सिर्फ जनता के टैक्स से अपने शोक पूरे करने में लगा है, आम जनमानस को रही परेशानी से उसे कोई सरोकार नहीं है। संजीव ने कहा कि स्थानीय सूर्यनगर वासियों, महावीर कालोनी, सेक्टर 1-4 जो भी शहरवासी इस पुल निर्माण की मनमानी को पिछले 6 वर्षों से झेल रहे हैं, उनका सब्र का बांध अब टूटने लगा है और आगे भी इसके निर्माण में जारी लापरवाही को बंद नहीं किया गया तो लोगों का रोष चिंगारी का रूप लेने में देर नहीं लगाएगा, जिसकी चपेट में मुख्यमंत्री जी भी आ सकते हैं और अगली बार हिसार आगमन पर उनका विरोध किया जाएगा। इस दौरान कृष्णपाल, सतबीर खान, ओमप्रकाश, सोनू आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story