हिसार: दक्ष कर्मचारी ही संस्थान की वास्तविक पूंजी: प्रो. विनोद छोकर

हिसार: दक्ष कर्मचारी ही संस्थान की वास्तविक पूंजी: प्रो. विनोद छोकर
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: दक्ष कर्मचारी ही संस्थान की वास्तविक पूंजी: प्रो. विनोद छोकर


हिसार, 21 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा है कि किसी भी संस्थान की गुणवत्ता को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए हर स्तर के कर्मचारियों का दक्ष होना आवश्यक है। दक्ष कर्मचारी ही संस्थान की वास्तविक पूंजी होते हैं। गुजवि अपने कर्मचारियों की दक्षता को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। वे गुरुवार को विश्वविद्यालय के गैरशिक्षक कर्मचारियों के लिए 'कंप्यूटर स्किल अवेयरनेस एंड हैंडलिंग ऑफ लेबोरेटरी इंस्ट्रूमेंटस' विषय पर शुरु हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

समारोह की एमएमटीटीसी की नवनियुक्त निदेशिका प्रोे. सुनीता रानी ने की। शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पूनिया तथा डा. अनुराग सांगवान भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कंप्यूटर स्किल अवेयरनेस प्रशिक्षण कोर्स के संयोजक पीडीयूसीआईसी के निदेशक मुकेश अरोड़ा व हैंडलिंग ऑफ लेबोरेटरी इंस्ट्रूमेंटस प्रशिक्षण कोर्स की संयोजक डा. सपना ग्रेवाल हैं। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि गैर शिक्षक कर्मचारी संस्थान की अहम कड़ी हैं। इन कर्मचारियों का नवीनतम जानकारियों से अपडेट रहना आवश्यक है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे सीखने की अपनी इच्छा को जारी रखें। वे नया सीखेंगे तभी विद्यार्थियों का बेहतर सहयोग कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के मुख्य हितधारक हैं। उनके साथ हमेशा अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे संस्थान के विकास के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दें।

निदेशिका डा. सुनीता रानी ने अपने संबोधन में कहा कि सीखना जीवन की सतत प्रक्रिया है। मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र शिक्षकों के साथ-साथ गैर शिक्षक कर्मचारियों व शोधार्थियों को भी नवीनतम जानकारियों तथा तकनीकों से अवगत कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं तथा अधिक से अधिक जानकारियां हासिल कर संस्थान की बेहतरी के लिए अपना योगदान दें।

प्रो. वंदना पूनिया ने अपने संबोधन में एमएमटीटीसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. अनुराग सांगवान ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया तथा धन्यवाद संबोधन प्रस्तुत किया। कोर्स संयोजक मुकेश अरोड़ा व डा. सपना ग्रेवाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सत्रों के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों कोसों में 20-20 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story