यमुनानगर: कांग्रेस में लगातार पार्टी छोड़ने का सिलसिला है जारी: कंवरपाल

यमुनानगर: कांग्रेस में लगातार पार्टी छोड़ने का सिलसिला है जारी: कंवरपाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: कांग्रेस में लगातार पार्टी छोड़ने का सिलसिला है जारी: कंवरपाल
















यमुनानगर, 2 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश की 90 विधानसभा में लोकसभा चुनावों को लेकर खुलने वाले विधानसभा कार्यालयों का उद्घाटन किया। जगाधरी बीजेपी जिला कमल कार्यालय में शनिवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जहां कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनावों को लेकर जोश भरा।

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों को लेकर पूरे तरीके से तैयार है।पार्टी के मजबूत संगठन के कार्यकर्ता जी जान से इसके लिए जुटे हुए हैं। हाल ही में प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया गया था। उसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव कार्यालय खोले गए हैं, जिनका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है। इंडिया गठबंधन द्वारा कुरुक्षेत्र में सुशील गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारे जाने के सवाल पर मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वह इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं, लेकिन प्रदेश में अब न तो आम आदमी पार्टी और न ही कांग्रेस का कोई आधार है और इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story