कैथल:रुपयों के लेनदेन में धमकाया तो कबाड़ी ने जहर खाकर दे दी जान
कैथल, 13 नवंबर (हि.स.)। शहर के एक कबाड़ी ने रुपयों के लेनदेन को लेकर दूसरे कबाड़ी को धमकाया तो उसने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने धमकी देने वाले कबाड़ी गांव बालू निवासी कुलबीर सिंह के विरुद्ध सिटी थाना में आत्म हत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।
मृतक के पिता राम लाल ने शिकायत में बताया कि उसके बेटे सागर की पांच साल से अर्जुन नगर में कबाड़ी की दुकान है। उसके बेटे ने अर्जुन नगर निवासी माजिद खान के साथ मिलकर एक कैंटर खरीद लिया था। आरोपी कुलबीर ने जींद रोड पर कबाड़ी की दुकान की हुई है। उसकी दुकान से सागर कबाड़ी का सामान खरीदता था। उनके बीच पैसों का लेन-देन रहता था।
सागर ने कुलबीर के 4.30 लाख रुपये देने थे। इनमें से 3.30 लाख रुपये की जामनी माजिद खान ने दे दी थी। बचे हुए एक लाख रुपये उसके बेटे ने एक नवंबर को देने की बात कही थी। उसके बेटे सागर से पैसों का प्रबंध नहीं हुआ तो कुलबीर उस पर रुपए वापस देने का दबाव बनाने लगा। राम लाल ने बताया कि 11 नवंबर को उसका छोटा बेटा शिव कुमार कबाड़ी की दुकान पर बैठा हुआ था। कुलबीर दुकान पर आया और दुकान की चाबी छीन ले गया। वह गोदाम में खड़ी कबाड़ी के सामान से भरा कैंटर जबरदस्ती लेकर चला गया।
कुलबीर जाते हुए धमकी देकर गया कि अगर सागर ने उसके रुपए नहीं दिए तो वह उसे जान से मार देगा। जब सागर को इस बात की जानकारी मिली तो वह परेशान रहने लगा। धमकी से परेशान होकर सागर ने 12 नवंबर को दिवाली वाली रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे रात को ही शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
बेटे की मौत से उनकी दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। सागर अपने पीछे पत्नी, पांच साल का बेटा ध्रुव और तीन साल की बेटी महक को छोड़ गया है। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पिता रामलाल की शिकायत पर कुलबीर के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।