झज्जर : पांच अवैध कॉलोनियों में प्रशासन ने गिराए अवैध निर्माण

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : पांच अवैध कॉलोनियों में प्रशासन ने गिराए अवैध निर्माण


झज्जर, 14 जनवरी (हि.स.)। उप मंडल के गांव परनाला व बहादुरगढ़ शहर की भूमि पर बुधवार को जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को गिराया गया। यह कार्रवाई अवैध रूप से विकसित की जा रही पांच कॉलोनियों में विभागीय नियमों के तहत की गई।

जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) अंजू जून ने बताया कि गांव परनाला व बहादुरगढ़ की भूमि पर राजस्व संपदा में अवैध निर्माण के खिलाफ तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 17 एकड़ क्षेत्रफल वाली पांच अवैध कॉलोनियों में 13 ढांचें, तीन डीलर के कार्यालय, 60 डीपीसी और 1500 मीटर सड़क नेटवर्क को बुलडोजर की सहायता से तहस-नहस कर दिया गया। इस अवसर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में एचएसआईआईडीसी बहादुरगढ़ के कार्यकारी अभियंता राजीव डागर और जिला नगर योजनाकार की टीम मौजूद रही।

कार्रवाई के दौरान बहादुरगढ़ के एसडीएम अभिनव सिवाच ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी मेहनत की कमाई से अनधिकृत कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने से बचें। अवैध कॉलोनियों में घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदने से भविष्य में कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अवैध निर्माण और मकान तोड़े भी जा रहे हैं।

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य अवैध निर्माण पर रोक लगाना और नियोजित विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखेगा। उधर, गांव कुलाना व लुहारी में जिला प्रशासन ने बगैर लाइसेंस व तय प्रक्रिया पूरी किए अवैध कॉलोनी काटे जाने के मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। लुहारी और कुलाना में भूमाफिया द्वारा सडक़ें बनाकर और नक्शा दिखाकर अवैध कॉलोनी का विज्ञापन करने पर, किसी भी प्रकार के सेल डीड, एग्रीमेंट टू सेल, पावर ऑफ अटॉर्नी या फुल पेमेंट एग्रीमेंट को रजिस्टर्ड, एग्जीक्यूट करना प्रतिबंधित कर दिया है। डीटीपी कार्यालय के अनुसार उक्त मामले में न तो विभाग से कोई लाइसेंस, सीएलयू और न ही एनओसी प्राप्त की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story