सोनीपत:डी-क्रस्ट के प्रत्येक विभाग में रखा जाएगा संविधान: कुलपति प्रो. सिंह
सोनीपत, 26 नवंबर (हि.स.)। दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,
मुरथल में कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया। इस
अवसर पर सेमिनार हॉल में कुलपति ने संविधान की शपथ दिलाई और घोषणा की कि प्रत्येक विभाग
में संविधान पढ़ने के लिए रखा जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी और एनएसएस इकाईयों ने मिलकर किया।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 नवंबर
1949 को संविधान सभा ने तीन वर्षों के विचार-विमर्श के बाद भारतीय संविधान को अपनाया।
संविधान दिवस भारत के स्वतंत्रता संग्राम और डॉ. बी.आर. अंबेडकर की अध्यक्षता में बनी
मसौदा समिति के योगदान को याद करने का अवसर है।
कुलपति ने कहा कि भारतीय संविधान धर्म, भाषा, नस्ल, जाति और
वर्ग की विविधता के बावजूद देश की एकता को बनाए रखता है। उन्होंने बताया कि 2015 में
डॉ. अंबेडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया
गया था।
इस अवसर पर कुलपति के नेतृत्व में एनसीसी, एनएसएस, शिक्षक
और कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली। शपथ में समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और लोकतंत्रात्मक
गणराज्य की स्थापना के लिए प्रतिबद्धता जताई गई। कार्यक्रम में शैक्षणिक अधिष्ठाता
प्रो. रजनी शुक्ला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुरेश वर्मा, प्रो. अनिल सिंधु, चीफ
हॉस्टल वार्डन प्रो. ए.के. सिंह, एनसीसी निदेशक लेफ्टिनेंट डॉ. प्रदीप सिंह, डा. प्रवेश
गहलावत समेत अन्य उपस्थित रहे।
शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो.रजनी शुक्ला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता
प्रो.सुरेश वर्मा, प्रो.अनिल सिंधु,चीफ हॉस्टल वार्डन प्रो.ए.के.सिंह, प्रो.पवन राणा,विश्वविद्यालय
के एनसीसी निदेशक लेफ्टिनेंट डा. प्रदीप सिंह,डा.नरेश,डा.अनिल, डा. प्रदीप शर्मा, डिप्टी
रजिस्ट्रार जगवेंद्र सिंह, दिलबाग डागर, ओमप्रकाश, सुनिल व आकाश आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।