हिसार: पांच सदस्यीय एसआईटी करेगी रिटायर्ड इंस्पेक्टर रघुबीर सुसाइड मामले की जांच



ग्रामीणों व पुलिस अधिकारियों के बीच बनी सहमति, एफआईआर कॉपी मिलने पर करेंगे संस्कार

हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के बिचपड़ी गांव निवासी रेलवे के रिटायर्ड इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह के सुसाइड मामले की जांच एसआईटी से करवाई जाएगी। सुसाइड के तीसरे दिन ग्रामीणों की 17 सदस्यीय कमेटी, रेलवे के आईजी व हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव के बीच लगभग डेढ़ घंटे चली बातचीत में यह सहमति बनी।

रविवार दोपहर बाद ग्रामीणों की कमेटी व पुलिस अधिकारियों की बनी सहमति में पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सुसाइड नोट में नाम आने वाले सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ देर सायं तक केस दर्ज किया जाएगा। सुबह ग्रामीणों को एफआईआर की कॉपी मिल जाएगी और कॉपी मिलने के बाद रघुबीर सिंह का दाह संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। साथ ही इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया जाएगा।

ज्ञात रहे कि रघुबीर सिंह ने शुक्रवार सुबह रेल के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया था। परिजनों ने रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग के चलते अभी तक उसके शव का दाह संस्कार नहीं किया। इसी के चलते शनिवार को ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे हिसार-चंडीगढ़ पर एक घंटा जाम लगा दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story