झज्जर: जल्द बनेगी कुलासी लिंक ड्रेन सडक़ बड़ी सुविधा मिलेगी

झज्जर: जल्द बनेगी कुलासी लिंक ड्रेन सडक़ बड़ी सुविधा मिलेगी
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: जल्द बनेगी कुलासी लिंक ड्रेन सडक़ बड़ी सुविधा मिलेगी


-कहा, करीब 10 करोड़ की लागत से कुलासी लिंक ड्रेन पर नई सडक़ बनने से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

झज्जर, 3 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्र में लंबे समय से बेकार पड़ी कुलासी लिंक ड्रेन की जमीन पर सडक़ का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। यह जानकारी पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बुधवार को दी। सडक़ की लंबाई लगभग साढ़े 5 किलोमीटर से अधिक होग। कौशिक ने इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार जताया है।

पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि कुलासी लिंक डे्रेन की जमीन पर सडक़ बनने से इलाके के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने झज्जर जिले के गांव कुलासी में कुलासी लिंक ड्रेन की भूमि पर नई सडक़ बनाने की परियोजना को स्वीकृति दे दी है। लगभग 9.97 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई सडक़ से इलाके के लोगों को बहुत सुविधा होगी। प्रस्तावित सडक़ आर.डी. 0.00 से 5.400 किलोमीटर तक बनेगी। महत्वपूर्ण योजना है। यह कुल लंबाई 5.183 किलोमीटर की रहेगी। जो एक तरफ एम.डी.आर.138 (बहादुरगढ़-नाहरा नाहरी रोड) और दूसरी तरफ सांखोल-बराही रोड से जोड़ेगी।

सांखोल-बराही रोड से लगभग एक किलोमीटर पर प्रस्तावित उत्तरी बाइपास के साथ मिलती है। उन्होंने बताया इस नई सडक़ के बनने से क्षेत्र में कनेक्टिविटी और अच्छी हो जाएगी। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिना किसी भेदभाव व पारदर्शी तरीके से प्रदेश के उत्थान में लगे हैं। लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिएपूरा ध्यान दे रहे हैं। पूरे झज्जर जिले में भी समग्र विकास हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story