कैथल से आदित्य सुरजेवाला, गुहला से देवेंद्र हंस और कलायत से विकास सहारन बने विधायक

WhatsApp Channel Join Now
कैथल से आदित्य सुरजेवाला, गुहला से देवेंद्र हंस और कलायत से विकास सहारन बने विधायक


कैथल, 8 अक्टूबर (हि.स.)। कैथल जिला की चार विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। वहीं पूंडरी विधानसभा पर भाजपा के सतपाल जांबा ने कमल खिलाकर भाजपा की लाज बचाई। जिला की चारों विधानसभा सीटों पर मतगणना समाप्त होने के बाद विजेता उम्मीदवारों के समर्थकों ने शहर में विजय जुलूस निकाला। आरकेएसजी कॉलेज में कैथल और कलायत विधानसभा क्षेत्र और आईजी कॉलेज में गुहला और पुंडरी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती की गई।

कैथल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा के लीलाराम को 8374 वोटों से हरा दिया। आदित्य सुरजेवाला को 82844 और भाई लीलाराम को 75620 मत मिले। गुहला विधानसभा क्षेत्र में देवेंद्र हंस ने भारतीय जनता पार्टी के कुलवंत बाजीगर को 22 हजार 880 मतों से हरा दिया। दविंदर हंस को 64614 वोट मिले और कुलवंत बाजीगर को 41731 वोट मिले। कलायत विधानसभा क्षेत्र के कड़े मुकाबले में कांग्रेस के उम्मीदवार विकास सहारन ने पूर्व मंत्री और भाजपा की उम्मीदवार कमलेश ढांडा को 13105 मतों से हरा दिया। विकास को 47589 मत मिले और कमलेश ढांडा को 34484 मत मिले। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से उलट फेर करते हुए सतपाल जांबा ने आजाद उम्मीदवार सतबीर भाना को 2197 मतों से हरा दिया। सतपाल जांबा को 42805 मत मिले और सतबीर भाना को 40608 मत मिले।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story