हिसार: कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करके न्याय का लिया संकल्प : लाल बहादुर खोवाल

हिसार: कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करके न्याय का लिया संकल्प : लाल बहादुर खोवाल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करके न्याय का लिया संकल्प : लाल बहादुर खोवाल


हिसार, 6 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने जनहितकारी व प्रभावशाली बताया है। लाल बहादुर खोवाल ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि इस घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम देकर सही काम किया गया है, क्योंकि कांग्रेस देशवासियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही है।

एडवोकेट खोवाल ने बताया कि कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी का सदस्य होने के नाते उन्होंने पिछड़े, शोषित, वंचित व समाज की मुख्यधारा से कटे हुए लोगों के हितों के लिए कई प्रावधान सुझाए थे। उन्होंने कहा कि उन प्रावधानों को घोषणा पत्र में शामिल करके कांग्रेस पार्टी ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इसी भांति वकीलों व न्यायिक उपक्रमों से जुड़े लोगों की मांग भी घोषणा पत्र में शामिल की गई है।

एडवोकेट खोवाल ने बताया कि न्याय पत्र में कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि पार्टी राष्ट्रव्यापी आर्थिक-सामाजिक जाति जनगणना करवाएगी। इस जनगणना के आधार पर पिछड़े लोगों के हितों के लिए नीतियां बनाई जाएंगी। कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं गरीब सामान्य वर्ग को मिलने वाले आरक्षण पर 50 प्रतिशत का कैप हटाएगी। शिक्षा व नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण को बिना किसी भेदभाव के सभी जाति और समुदाय के लोगों के लिए लागू किया जाएगा। इसके साथ-साथ इन वर्गों के लिए आरक्षित सभी रिक्त पदों को एक वर्ष के भीतर भरा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story