सोनीपत: कांग्रेस विकास और रोजगार को नई परवाज देगी: कुलदीप शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कांग्रेस विकास और रोजगार को नई परवाज देगी: कुलदीप शर्मा


सोनीपत, 20 सितंबर (हि.स.)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा

ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस को मजबूत करने के

लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार

बनने जा रही है। कुलदीप शर्मा ने वादा किया कि यदि उन्हें विधायक बनाया गया, तो भूपेंद्र

सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बनेंगे, जिससे विकास और रोजगार की नई लहर दौड़ेगी।

शर्मा ने भाजपा के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ

समय पहले वह कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे थे और अब भाजपा के लिए। साथ ही, आजाद प्रत्याशी

देवेंद्र कादियान पर आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों और पहलवानों को न्याय दिलाने के

बजाय भाजपा में रहकर लाभ उठाया।

शर्मा ने कहा कि 21 सितंबर को रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा

गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों का दौरा करेंगे। सबसे पहले खूबडू गांव पहुंचेंगे

और ग्रामीणों को अपना संदेश देंगे। खुबडू के बाद वह पुगथला, छोटा बजाना और तेवड़ी गांव

में भी जनसभाएं करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या

में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर रणधीर मलिक, त्यागी समाज के प्रधान सुरेश त्यागी,

विरेंद्र प्रजापति, दिलबाग पहलवान, रविंद्र पहल, लोकेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story