सोनीपत: कांग्रेस ने वादा खिलाफी की भाजपा ने काम किए: मोहन लाल बडौली
सोनीपत, 30 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की रैली से हरियाणा में माहौल काफी बेहतर हुआ है, लोगों का भाजपा में विश्वास बढ़ा है। कांग्रेस ने वादा खिलाफी
की हैै भाजपा ने तो काम किए हैं।
वे बरोदा विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के उममीदवार प्रदीप
सांगवान के पक्ष में सोमवार को गांव मुडलाना में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस
के नेता अपनी पार्टी के लिए वोट नहीं मांग रहे हैं, वो तो केवल भाजपा को कोसने का
काम कर रहे हैं । अब जनता वरगलाने से वोट नहीं
देगी भाजपा ने बिना पैसे के नौकरी दी है। जनता जान गई गई है कि नौकरी बिकती नहीं, योग्यता
के आधार पर मिलती है।
एक सवाल के जवाब में बडौली ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने
पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर कार्रवाई करते हुए भाजपा के
सदस्यों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इसमें लाडवा से संदीप गर्ग, असंध
से जिले राम शर्मा, गन्नौर से देवेंद्र कादियान, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, रानिया
से पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ
के प्रदेश अध्यक्ष नवीन गोयल, हथिन से केहर सिंह रावत के नाम शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।