सिरसा: कांग्रेस नेताओं पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now


सिरसा, 16 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई करने के विरोध में बुधवार सिरसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस मौके पर सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी द्वारा द्वेष भावना से कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है। भाजपा सरकार ने तानाशाही अपनाते हुए हमारे नेताओं के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए ईडी का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट की है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल सोनिया गांधी व राहुल गांधी की अकेले की नहीं है बल्कि यह लड़ाई है सच्चाई और झूठ की, तानाशाह की, आम लोगों की, लोकतंत्र की, बेरोजगार युवा की, गरीब की, छोटे व्यापारी की, मजदूर की, किसान की। हर एक की लड़ाई राहुल गांधी इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और हम चट्टान की तरह उनके साथ खड़े होकर इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे।

सैलजा ने कहा कि भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध से इस प्रकार की कार्रवाई करके राहुल गांधी की आवाज को दबाने चाहती है। भाजपा नकारात्मक भावना से ऐसे कार्य कर रहे हैं। लोकतंत्र में अपनी बात करने का सबको अधिकार है। भाजपा लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। यह समय है लोकतंत्र को बचाने का। हम कांग्रेसी इस तरह की सरकार की तानाशाही का हर प्रकार से विरोध करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story