सोनीपत में कांग्रेस का तिलिस्म टूटा, चार सीट पर कमल खिला
सोनीपत, 8 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना मंगलवार को बीट्स कॉलेज
मोहाना में प्रात: 08 बजे से प्रारंभ हुई। सोनीपत विधानसभा की छह सीटों में से 4 सीटों
पर बीजेपी, 1 सीट पर कांग्रेस और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। इस बार
सोनीपत की जनता ने वो करके दिखाया जो आज तक नहीं हुआ था। ऐसा तिलिस्म टूटा है जो लाजवाब
है, जिसने सारे समीकरण फेल कर दिए और सबको चकित कर दिया।
गन्नौर से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान
ने 77 हजार 248 वोट प्राप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को 35 हजार 209 वोटों से पराजित
किया। कुलदीप शर्मा को 42,039 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र कौशिक को
17,605 वोट प्राप्त हुए। राई से सबीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गहलावत
ने 64,614 वोट प्राप्त कर कांग्रेस उम्मीदवार जयभगवान आंतिल को 4,673 वोटों से हराया।
जयभगवान को 59,941 वोट मिले। खरखौदा से बीजेपी
उम्मीदवार पवन खरखौदा ने 58,084 वोट प्राप्त कर कांग्रेस के जयवीर सिंह को 5,635 वोटों
से हराया। जयवीर सिंह को 52,449 वोट मिले। सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार निखिल मदान ने 84,827 वोट प्राप्त कर
कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार को 29,627 वोटों से पराजित किया। सुरेंद्र पंवार को
55,200 वोट मिले। गोहाना बीजेपी के अरविंद कुमार शर्मा
ने 57,055 वोट प्राप्त कर कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक को 10,429 वोटों से हराया। जगबीर
को 46,626 वोट मिले। बड़ौदा से कांग्रेस प्रत्याशी इंदूराज नरवाल
ने 54,462 वोट प्राप्त कर निर्दलीय कपूर सिंह नरवाल को 5,642 वोटों से हराया। कपूर
सिंह को 48,820 वोट मिले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।