झज्जर: भाजपाईयों ने फूंका कांग्रेस सांसद धीरज साहू का पुतला
-भ्रष्टाचार की जननी है कांग्रेस पार्टी : शेखावत
झज्जर, 11 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर आयकर विभाग की छापेमारी में अरबों रुपये का काला धन मिलने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकताओं ने सोमवार को बहादुरगढ़ में साहू का पुतला फूंका। प्रदर्शनकािरयों ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अन्य भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की।
झारखंड से राज्यसभा सदस्य धीरज साहू का पुतला फूंकने से पहले भाजपा नेता सीएम विंडो एमिनेंट दिनेश शेखावत ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। शेखावत ने कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई से यह फिर साफ हो गया है कि कांग्रेस शासनकाल में भ्रष्टाचार बहुत ही तेजी से फला-फूला था। प्रत्येक बड़े कांग्रेस नेता ने भ्रष्टाचार का सहारा लेकर खूब काली कमाई की। इसीलिए अब कांग्रेसियों को भाजपा की जीरो टोलरेंस की नीति रास नहीं आ रही।
उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी में झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के पास करीब 350 करोड़ रुपये की नगदी मिलने से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस से जुड़े लोग जनता का धन लूटकर घर भरते हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर रखा है की सरकार भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर सहन नहीं करेगी। भाजपा सरकार में अधिकारी भविष्य में भी इसी प्रकार जनता का धन लूटने वाले लोगों को देश की जनता के सामने बेनकाब करते रहेंगे। इस अवसर पर जिला आईटी सेल प्रभारी तरुण वशिष्ठ, पिछड़ा नेता विक्रम व सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष देव कुमार भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।