फरीदाबाद: हरियाणा में एक्सपायरड इंजेक्शन है कांग्रेस पार्टी : तरुण चुघ
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने फरीदाबाद में किया पौधारोपण
फरीदाबाद, 15 जुलाई (हि.स.)। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस एक एक्सपायरङ इंजेक्शन है। अब यह इंजेक्शन कहीं भी लगाया जाए तो काम करने वाला नहीं है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को देश में डूबता जहाज भी बताया।
तरुण चुघ सोमवार को सेक्टर-89 स्थित निजी स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत पत्रकारों से रुबरू हो रहे थे। इस दौरान फरीदाबाद आगमन पर निवर्तमान उपमहापौर देवेंद्र चौधरी व भाजपा के जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा ने उनका फूलों का बुक्के भेंट कर स्वागत किया। पत्रकारों से रुबरु होते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि देश में कांग्रेस डूबता जहाज है। कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं और कुछ प्रश्न खड़े करके कांग्रेस को छोड़ भी रहे हैं। जो नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं वह बता रहे हैं कि कांग्रेस के अंदर इतनी घुटन है जिसके कारण सांस लेना भी मुश्किल है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की रक्षा और मानव जाति को बचाने के लिए देश में एक अभियान की शुरुआत की है इस अभियान के तहत एक पौधा मां के नाम लगाना है जिसके चलते हमें और हमारे आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। वही इस मौके पर भाजपा के जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा ने राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का फरीदाबाद पहुंच ने पर फूल माला व बुक्के के देकर जोरदार स्वागत किया। गोल्डी अरोड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभियान की शुरुआत की है जिसमें एक पौधा मां के नाम लगाकर मानव जाति और प्रकृति की रक्षा के लिए शुरू की है जिससे ना बल्कि हमें बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी फायदा मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।