फरीदाबाद में कार्यालय सील होने पर भडक़े कांग्रेसी नेता
फरीदाबाद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने शुक्रवार को सेक्टर 9 व 10 डिवाइडिंग रोड और सेक्टर 11 व 12 डिवाइडिंग रोड के पीछे की तरफ दरवाजा निकालकर कमर्शियल एक्टिविटी करने वाले रेजिडेंस और ऑफिस को सीलिंग की कार्रवाई की। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर वीरेंद्र ने बताया कि यह आदेश हाईकोर्ट की तरफ से दी गई है। सभी को पहले ही नोटिस दे दिया गया था, जिन्होंने अभी तक रेसिडेंस और ऑफिस के दूसरी तरफ के दरवाजे को बंद नहीं किया है उन्हें आज सील किया जा रहा है।
इस कार्रवाई के बाद कोई भी सीलिंग को खोलने की कोशिश करता है तो उस पर एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। वही सीलिंग के कार्रवाई में कांग्रेस के दो कार्यालय सील होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा की राजनीतिक षड्यंत्र के तहत यह सीलिंग करवाई गई है। सुमित गौड और वेदपाल दायमा ने कहा कि पिक एंड चूज के तहत कार्रवाई की जा रही है, कई ऐसे ढाबे हैं जिन्हें इन्होंने सील नहीं किया सिर्फ हमारे कार्यालय को ही सील कर दिया है। यह नगर निगम के अधिकारी भाजपा के लोगों के इशारे पर काम कर रहे हैं उन्हीं के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय को सील करवाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।