हिसार : युवा कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा सातरोडिय़ा ने बरवाला हल्के से मांगी टिकट

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : युवा कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा सातरोडिय़ा ने बरवाला हल्के से मांगी टिकट


हिसार, 9 सितंबर (हि.स.)। हलका बरवाला से युवा कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा सातरोडिय़ा कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को टिकटों के वितरण में बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हलका बरवाला की टिकट देते समय ब्राह्मण समाज के बारे में भी जरूर विचार करना चाहिए।

अनिल शर्मा सातरोडिय़ा ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुम्हार समाज को टिकट देने पर अब यहां वोट के आधार पर जातीय समीकरण भी यही कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से ब्राह्मण समाज की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए क्योंकि हलके में ब्राह्मण समाज के 18 से 20 हजार वोट हैं। ऐसे में ब्राह्मण समाज बरवाला हलके में किसी भी उम्मीदवार की जीत-हार के लिए निर्णायक भूमिका में रहेगा। अनिल शर्मा सातरोडिय़ा ने कहा कि हलके में कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही जीत-हार की राजनीति लड़ाई होनी है। उन्होंने कहा कि इन सब समीकरणों के आधार पर कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यदि उन्हें बरवाला हलके से पार्टी प्रत्याशी बनाता है तो पार्टी बरवाला हलके में अवश्य विजयी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story