कांग्रेस भुगत रही अपने गलत नतीजोें का अंजाम, अभी बहुत कुछ बाकी : रणजीत सिंह

कांग्रेस भुगत रही अपने गलत नतीजोें का अंजाम, अभी बहुत कुछ बाकी : रणजीत सिंह
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस भुगत रही अपने गलत नतीजोें का अंजाम, अभी बहुत कुछ बाकी : रणजीत सिंह


भाजपा उम्मीदवार ने किया उचाना विधानसभा क्षेत्र का दौरा, मांगे वोट

ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी का फूल मालाएं डालकर किया स्वागत

हिसार, 20 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने गलत नतीजों का अंजाम भुगत रही है। अभी इस पार्टी के लिए बहुत कुछ देखना बाकी है क्योंकि अब कांग्रेस को समाप्त करने का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना साकार जो होने वाला है। रणजीत सिंह अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर वोटों की अपील कर रहे थे।

उन्होेंने झील, घासो खुर्द, घासो कलां, सफा खेड़ी, तारखां, काबरछा, सुदकैन कलां व खुर्द, लोधर, अलीपुरा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। ग्रामीणों ने भाजपा उम्मीदवार का फूलमालाएं डालकर स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 25 मई को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाना है जिससे देश का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना खर्ची व पर्ची के जरूरतमंद बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी है। अब मतदाताओं को देखना है कि उन्हे कौन सी सरकार चाहिए जो योग्यता के आधार पर नौकरी दे वो या ऐसी सरकार जो सिफारिशों और पैसों के आधार पर नौकरी देने का काम करे। उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा का डंका बज रहा है।

भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने बताया कि भाजपा ने 10 वर्षों में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाएं है जिनको देश की जनता भली-भांति जानती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का जो संकल्प लिया है, उसे हम सबको मिलकर पूरा करना है। हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता द्वारा दिया गया एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली में जाएगा और उन्हें मजबूती देगा।

इस मौके पर पर सरपंच शमशेर, जयपाल मेंबर, सूरज, प्रताप, सोनू, प्रदीप, कृष्ण, बारू राम, देवीप्रसन, रामदिया, बलवान, सतबीर, मोहन शर्मा, दिलावर, कपूर सिंह, राजेराम, चंद्रभान, पूर्व सरपंच प्रेम शर्मा, महाबीर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, पंडित धारा प्रेमी, सत्यवान शर्मा, विरेंद्र शर्मा, सुखपाल शर्मा, राजेश नायक, मनीज, जगरूप जांगड़ा, बलजीत व जगदीश आदि ग्रामीण मौजूद थे। क्षेत्र के गांव सफा खेड़ी में बसाऊ शर्मा, पवन शर्मा, प्रधान सुरेंद्र, खेल युवा संगठन के प्रधान मंदीप, विकास सफा खेड़ी चेयरमैन, मनोज, कृष्ण फौजी, रामफल व राजू आदि ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का भव्य स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story