झज्जर: गांव-गांव में चली रामलला के प्रति भावपूर्ण यात्रा: ओमप्रकाश धनखड़

झज्जर: गांव-गांव में चली रामलला के प्रति भावपूर्ण यात्रा: ओमप्रकाश धनखड़
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: गांव-गांव में चली रामलला के प्रति भावपूर्ण यात्रा: ओमप्रकाश धनखड़


-बुपनियां और जहांगीरपुर में आयोजित मंदिर स्वच्छता अभियान में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़

-हरियाणा में आम आदमी पार्टी को कोई भविष्य नहीं, कांग्रेस बिखराव की राह पर

झज्जर, 18 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के गांव-गांव में रामलला के प्रति भावपूर्ण यात्राएं चल रही हैं। देश के साथ हरियाणा में भी हर व्यक्ति के हृदय में उल्लास भरा हुआ है। यह लड़ाई 1528 से शुरू हुई थी और 500 वर्ष बाद ऐसा पर्व आया है, जिसकी साक्षी यह पीढ़ी बनने जा रही है। गांव-गांव में संकीर्तन, सत्संग, जागरण, मंदिरों मेंं स्वच्छता अभियान आयोजित हो रहे हैंं। वे गुरुवार को बादली हलके के गांव बुपनियां और जहांगीरपुर में आयोजित मंदिर स्वच्छता अभियान में भागीदारी करते हुए यह बात कही।

ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देशभर में राम जन्म भूमि को समर्पित सेवा भाव का माहौल बना हुआ है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह और उल्लास का माहौल है। राष्ट्रीय पर्व की तरह माहौल बन गया है। बुपनियां के शिव मंदिर और जहांगीरपुर के दादा सतनसर मंदिर में ग्रामीणों ने धनखड़ के साथ मिलकर जय श्रीराम के नारों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। धनखड़ ने पत्रकारों के सवालों जवाब देते हुए कहा कि विपक्षी दलों के कई लोग राम जन्म भूमि के बारे में तरह तरह की छोटे मन से बातें कर रहे हैं। छोटे मन से राम रुक नहीं सकते।

-हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य नहीं

भाजपा नेता धनखड़ ने आप नेता अशोक तंवर द्वारा आम आदमी पार्टी छोड़ने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अशोक तंवर कांग्रेस से ही प्रताड़ित होकर ही बाहर आए थे। हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। आप पार्टी का हरियाणा में खाता भी नहीं खुलेगा। इस पार्टी को जितना छोड़ेंगे, उतना ही अच्छा रहेगा। धनखड़ ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सैलजा, किरण, रणदीप कांग्रेस के बड़े चेहरे हैं, अगर इनके प्रदेश प्रभारी कुछ कहते हैं तो, यही साबित होता है कि कांग्रेस में एकता नहींं है और उनकी पार्टी बिखराव की राह पर है। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने धनखड़ का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्र की सरदारी, संत समाज, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना व मंडल अध्यक्ष विनोद बाढ़सा भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story