फरीदाबाद : अपराधी किस्म के लोगों को टिकट दे रही कांग्रेस : मनोहर लाल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : अपराधी किस्म के लोगों को टिकट दे रही कांग्रेस : मनोहर लाल


केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद पहुंचकर विपुल गोयल व राजेश नागकर का भरवाया नामांकन

फरीदाबाद, 9 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में जिस तरह से बंदर बाट हो रही है, यह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस में किस तरीके से काम होता है। अभी तक उन्होंने सेटिंग और गेटिंग के आधार पर टिकट बाकी है। जिसमें आमतौर पर बहुत ज्यादा परेशानी देखने को नहीं मिलती। बाकी टिकटो की घोषणा में जिस तरह देरी हो रही है। उसे साफ पता चलता है कि कांग्रेस इन दिनों बेहद परेशानी की दौर से गुजर रही है।

मनोहर लाल सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्वमंत्री एवं फरीदाबाद से भाजपा उम्मीदवार विपुल गोयल तथा तिगांव से भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर का नामांकन दाखिल करवाया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहे। इससे पूर्व एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के टिकट वितरण पर निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपराधी किस्म के लोगों को टिकट दी है। कुछ ऐसे लोग हैं, जो जेल में बंद है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिन पर ईडी की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी भाजपा की बाकी बची सीटों की घोषणा भी कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए 40 स्टार प्रचारक हैं। प्रधानमंत्री आसपास के प्रदेशों के मुख्यमंत्री और तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। मनोहर लाल ने दोनों उम्मीदवारों को जीत का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा अभी नामांकन में चार दिन और शेष है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा की दूसरी सूची जारी हो जाएगी, लेकिन जिस तरह का वातावरण नजर आ रहा है। यह बताने के लिए काफी है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा में ही हो सकता है कि जहां एक विधायक की टिकट काट दी जाए, बावजूद इसके वह विधायक उसे व्यक्ति को जीतने के लिए जिसे इस बार टिकट मिला है, पूरे जी जान से जुट जाए। फरीदाबाद विधानसभा में इससे पहले नरेंद्र गुप्ता विधायक थे। इस बार पार्टी ने उनकी टिकट काटकर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल को दी है। जिसके बाद नरेंद्र गुप्ता विपुल गोयल के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story