मंत्रिमंडल गठन व टिकट वितरण में भाजपा ने की पिछड़ा वर्ग-ए की अनदेखी: सुभाष वर्मा

मंत्रिमंडल गठन व टिकट वितरण में भाजपा ने की पिछड़ा वर्ग-ए की अनदेखी: सुभाष वर्मा
WhatsApp Channel Join Now
मंत्रिमंडल गठन व टिकट वितरण में भाजपा ने की पिछड़ा वर्ग-ए की अनदेखी: सुभाष वर्मा


भाजपा ने अनदेखी करके पिछड़ा वर्ग विरोधी रवैया दर्शाया, कांग्रेस ही पिछड़ा वर्ग हितैषी पार्टी

हिसार, 21 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने हरियाणा मंत्रिमंडल गठन में पिछड़ा वर्ग ए की अनदेखी की है। ऐसा करके भाजपा ने पिछड़ा वर्ग विरोधी रवैया दिखा दिया है। गुरुवार को उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग ए की आबादी 32 प्रतिशत से अधिक है। भाजपा सरकार ने इस वर्ग से संबंधित कोई मंत्री न बनाकर इस वर्ग की अनदेखी की है।

उन्होंने कहा कि भाजपा केवल इस वर्ग को लॉलीपॉप देती रहती है और केवल मात्र इस वर्ग के वोट हथियाने के प्रयास में रहती है, लेकिन अब पिछड़ा वर्ग भाजपा की असलियत को पहचान चुका है। भाजपा इस वर्ग को केवल वोट बैंक का इस्तेमाल करने तक ही सीमित रखना चाहती है। वास्तविक भला नहीं चाहती। यदि भाजपा इस वर्ग को वास्तविक भला चाहती तो समाज के हिस्से में एक मंत्री पद अवश्य आता।

सुभाष वर्मा ने कहा कि अभी तक भाजपा ने हरियाणा में पिछड़ा वर्ग ए को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट भी नहीं दी है। ऐसे में कैसे माना जाए कि भाजपा हमारा भला चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही वास्तव में पिछड़ा वर्ग की हितैषी है और कांग्रेस ने अपने शासनकाल में इस समाज का भला किया है। पिछड़ा वर्ग अब भाजपा की बातों के झांसे में नहीं आएगा और लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story