सोनीपत: कांग्रेस के पास विजन नहीं झूठ का पिटारा है: नायब सैनी

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कांग्रेस के पास विजन नहीं झूठ का पिटारा है: नायब सैनी


सोनीपत: कांग्रेस के पास विजन नहीं झूठ का पिटारा है: नायब सैनी


-बूढी हो गई है कांग्रेस

अब राम नाम जपे

सोनीपत, 19 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में

गर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ी हुई है। मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी ने सोनीपत के गन्नौर विधान सभा क्षेत्र के गांव दातौली कांग्रेस पर

हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब बूढ़ी हो चुकी है। उसे राम नाम का जप करना

चाहिए।

भाजपा देवेंद्र कौशिक के समर्थन में रैली को संबोधित

करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस

सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, हुड्डा सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार

और दंगों को कोई नहीं भूला है। कांग्रेस ने झूठ का पिटारा खोल दिया है।

मुख्यमंत्री सैनी ने भरोसा जताया कि बीजेपी तीसरी बार

हरियाणा में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई बगावत नहीं है, और पीएम

मोदी व बीजेपी आलाकमान द्वारा भेजे अधिकृत उम्मीदवार देवेंद्र कौशिक हैं, धोखे में

ना रहे कि दूसरा कोई चुनाव जीतेगा तो भाजपा में जाएगा या कांग्रेस की गोद में जाकर

बैठेगा। धोखा छलावा है भाजपा के अपने उम्मीदवार देवेंद्र कौशिक है। इनको आपने जीत दिलानी

है। बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि विजय संकल्प पत्र ऐतिहासिक है

और इसमें किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 लाख 35 हजार लोगों

के सुझावों के आधार पर यह घोषणापत्र तैयार किया गया है।

कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पिटारा

बताते हुए सैनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा जनता से झूठ बोलती आई है। उन्होंने

गन्नौर से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा पर भी निशाना साधा और कहा कि अब उन्हें

राजनीति छोड़कर रामनाम जपना चाहिए।

इस मौके पर पूर्व सांसद रमेश कौशिक, विधायक निर्मल

चौधरी, जिला अध्यक्ष जसबीर दोदुआ, आजाद नेहरा, निशंात छौक्कर, नपा अध्यक्ष अरुण त्यागी,

नीरज ठरु, विकास त्यागी आिद शमाल रहे। दातौली के पूर्व सरपंच लोकेश ने समाज व पूरे

खादर क्षेत्र की ओर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story