हिसार के डिप्टी मेयर की पत्नी को राजस्थान में कांग्रेस ने बनाया खेतड़ी से प्रत्याशी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार के डिप्टी मेयर की पत्नी को राजस्थान में कांग्रेस ने बनाया खेतड़ी से प्रत्याशी


भाजपा टिकट की थी दावेदार, सूची में नाम नहीं आया तो थाम लिया हाथ, हाथ ने दे दी टिकट

हिसार, 6 नवंबर (हि.स.)। हिसार के डिप्टी मेयर जयवीर गुर्जर की पत्नी मनीषा को राजस्थान विधानसभा चुनाव में खेतड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है। मनीषा पूर्व विधायक दाता राम की बेटी है। वह राजस्थान की राजनीति में सक्रिय रही है। वह अपने पिता की विरासत को संभालने का प्रयास कर रही है। मनीषा भाजपा टिकट की प्रबल दावेदार बताई जा रही थी लेकिन जब भाजपा की सूची से उनका नाम नदारद मिला वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिली और कांग्रेस का हाथ थाम लिया। हाथ थामने की देर थी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके हाथे में टिकट भी थमा दी। मनीषा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

डिप्टी मेयर जयवीर गुर्जर के बड़े भाई लक्ष्मी नारायण उर्फ घोलू गुर्जर भी 2019 में हिसार जिले की नलवा विधानसभा की टिकट के दावेदारों में थे। भाजपा की ओर से उन्हें टिकट नहीं दी गई तो उनकी सक्रियता कम हो गई। नगर निगम के चुनाव में उन्होंने अपने छोटे भाई जयवीर गुर्जर को मैदान में उतारा। वह जयवीर को डिप्टी मेयर बनाने में सफल भी रहे।

मनीषा टिकट को लेकर कई दिन से प्रयासरत थी। मनीषा, पति जयवीर गुर्जर और परिवार के साथ राजस्थान में ही डेरा डाले हुए है। टिकट की घोषणा होने के बाद परिवार के लोगों में खुशी की लहर है। उनके समर्थकों ने भी खुशी जाहिर की है। जयवीर गुर्जर के बड़े भाई लक्ष्मी नारायण ने कहा कि मनीषा राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति कर रही है, लेकिन मैं भाजपा में ही हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story