सोनीपत: कांग्रेस ने देश को धर्म और जाति में बांटा:हिमंत बिस्वा सरमा
सोनीपत, 3 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को
गन्नौर के बीएसटी में मैदान में कहा कि कांग्रेस ने देश को धर्म और जाति के आधार बांटा
है। भाजपा ने देश देश की सीमाओं को सुरक्षित किया। कांग्रेस के हाथ में सत्ता जाते
ही ये बंटाधार कर देंगे। भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र कौशिक के पक्ष में कमल के
फूल के सामने वाले बटन को दबाकर वोट देकर सफल बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री हिमंत
ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में झूठे वायदे करके लोगों को गुमराह का काम करती
है। लोकसभा चुनाव में संविधान को बदलने का झूठा प्रोपोगैंडा चलाया, दलित समाज के लोगों
को कांग्रेस पार्टी द्वारा ठगा गया। वहीं लोगों के बैंक खातों में सीधा 8500रु पहुंचाने का झूठ कांग्रेस द्वारा चलाया गया।
राहुल गांधी पर तंच कसते हुए कहा कि राहुल गांधी संविधान को लेकर घूमते हैं और अमेरिका
में जाकर बोलते हैं कि शेड्यूल कास्ट का आरक्षण खत्म किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अग्निवीर
पर भी अमित शाह ने जो बयान दिया, वह महत्वपूर्ण है। कांग्रेस कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस
के साथ दोस्ती करके दोबारा धारा 370 लागू करना चाहती है। यह देश एक विधान एक झंडे के
साथ चलेगा। हम भारतीय फिर से धारा 370 लागू नहीं होने देंगे। कांग्रेस ने बाबर को पाल
कर रखा है, वरना यह बाबर कब से खत्म हो जाते। देश में जो छोटे बाबर हैं, उनको धक्का
दे देकर देश से बाहर निकालनाहै। हमारे देश
के युवा पढ़ाई करेंगे, इंजीनियरबनेंगे व डॉक्टर
बनेंगे, न कि मदरसे में कट्टरपंथी बनेंगे।
पूव सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि जितने विकस यहां करवाएं
जीटी रोड बनवाए, रेल कोच फैक्ट्री, रेलवे स्टशनों का आधुनिकी करण करवाया है। पूर्व
विधायक निर्मल चौधरी ने गन्नौर महाविद्यालय शुरु करवाया, फल फूल सब्जी मंडी बनने लग
रही है। योग्यता के आधार पर नौकरी लगी। भाजपा के उम्मीदवार देवेंद्र कौशिक ने जनता
से अपील की कि अपने कीमती का वोट का आशीर्वाद देकर उसको चुनाव में सफल बनाएं। आजाद
नेहरा, निशंात छौक्कर आदि रैली में शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।